नाबालिग से रेप केस में बरी हुए राजबल्लभ ने तेजस्वी की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से की, तेजप्रताप पर भी तंज

नाबालिग से रेप केस में बरी हुए नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। कभी लालू यादव के खास रहे राजबल्लभ ने अपने बयान में कहा, ‘वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव जाति की बात करते हैं। लेकिन शादी तो किसी और जाति में की।’
‘अगर किसी यादव की बेटी से तेजस्वी ने शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता। क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की। कोई जर्सी गाय लाए हैं। ‘पूर्व विधायक राजबल्लभ यहीं नहीं रुके। उन्होंने तेजप्रताप का नाम लिए बिना कहा कि, ‘एक ने किया भी तो भगा दिया।’
राजबल्लभ यादव ने नवादा में एक सभा के दौरान ये बयान दिया है। जेल से निकलने के बाद राजबल्लभ यादव ने यह भी कहा था कि लालू यादव असली यादव नहीं हैं।

RJD ने पूछा बीजेपी चुप क्यों है
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, इस तरह की भाषा आरजेडी कभी स्वीकार नहीं करेगी। अब बीजेपी के नेता मौन क्यों हैं। बीजेपी नेताओं को सामने आकर बताना चाहिए कि तेजस्वी की पत्नी को अपशब्द कहने वाले पूर्व विधायक के संबंध में उनकी क्या सोच है।

नेता प्रतिपक्ष की पत्नी और कात्यायनी की मां को लेकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वैसे नेता के साथ बीजेपी खड़ी दिख रही है। पीएम ने सोनिया गांधी के लिए जैसी भाषा का इस्तेमाल किया था, वैसा ही अपशब्द पूर्व विधायक ने कहा है।

कांग्रेस बोली- राजबल्लभ का चाल-चरित्र, चेहरा तीनों दागदार
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा, ‘राजबल्लभ यादव की सामाजिक जीवन में रहते हुए दूसरों के ऊपर कीचड़ उछालने वाली प्रवृत्ति है, जो कहीं न कहीं समाज को गलत संदेश देती है।’ ‘ऐसे लोगों की जितनी भी आलोचना की जाए वो कम है। ऐसे तमाम राजनीतिक व्यक्तियों को कम से कम अपनी जुबान पर ताला लगाने की जरूरत है।’




