आधी रात को तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल; बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफिले में शुक्रवार आधी रात के बाद हादसा हो गया। वैशाली जिले के एनएच 22 पर गोरौल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक उनके काफिले में घुस गया। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। गनीमत रही कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी बाल-बाल बच गए। वे महज 5 फीट की दूरी पर खड़े हुए थे। हादसा रात 2 बजे हुआ। तेजस्वी मधेपुरा में कार्यक्रम कर पटना लौट रहे थे।
सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। सदर अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि वह शुक्रवार रात को मधेपुरा से कार्यक्रम लौट रहे थे। बीच में वे चाय पीने के लिए रुके थे। तभी एक ट्रक बेकाबू होकर आया और गाड़ियों को टक्कर मार दी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि यह हादसा ठीक उनके सामने हुआ। वहां जो सुरक्षाकर्मी खड़े थे, उनपर गाड़ी आ गई। उन्होंने कहा कि वह महज 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। अगर थोड़ा-सा भी अनियंत्रित होता तो हम लोगों को भी टक्कर लगती। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन के लोगों को उन्होंने फोन किया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। स्क्वॉड के गाड़ी से घायलों को अस्पताल में भिजवाया।
तेजस्वी यादव ने अपनी सुरक्षा में लापरवाही और किसी भी तरह की साजिश से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होती रहती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि, जो हादसा हुआ है उसमें जो लापरवाह लोग हैं उन पर तो कार्रवाई होनी ही चाहिए। इस देश में सबसे ज्यादा लोग एक्सीडेंट से ही मरते हैं।