समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाला उनका समर्थक निकला, बोला- वो NDA से अलग ना हो जाएं, इसलिए धमकाया था

IMG 20241130 WA0079

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाले को पुलिस ने शनिवार को सीवान के दरौली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश कुमार है। वो उपेंद्र कुशवाहा का समर्थक है।

पुलिस की पूछताछ में राकेश ने बताया- ‘मैं हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाह की पॉलिटिकल एक्टिविटी को लेकर खफा चल रहा था। मुझे लग रहा था कि वो NDA से अलग हो सकते हैं। इसलिए मैंने अलग-अलग नंबर से उन्हें धमकी दी।’

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली थी धमकी

दरअसल, कुशवाहा ने गुरुवार की रात 11:31 बजे सोशल मीडिया X पर यह जानकारी दी थी कि ‘धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई है।’

राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘आज रात 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए।’

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

‘मोबाइल नंबर +917569196793 से 8:57 बजे MMS/SMS कर के कहा गया कि अगर राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। 10 दिनों में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई। ‘पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने पटना SSP से संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

IMG 20240904 WA0139

पहले भी धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है आरोपी

आरोपी दुबई में भी काम कर चुका है। दिल्ली में भी वो काम के सिलसिले में रह चुका है। दिल्ली में राकेश धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी ICJS पोर्टल से अधिक जानकारी जुटा रही है।

IMG 20250204 WA0010

पिछले साल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी मिली थी धमकी

पिछले साल पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी थी। उसने कॉल पर कहा था, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं।’

IMG 20241218 WA0041

धमकी देने वाले का दावा था कि ‘लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपए प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहे थो।’ हालांकि, पूर्णिया पुलिस ने धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और कहा था सांसद के करीबी ने ही धमकी दी थी।

IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02