उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाला उनका समर्थक निकला, बोला- वो NDA से अलग ना हो जाएं, इसलिए धमकाया था
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाले को पुलिस ने शनिवार को सीवान के दरौली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश कुमार है। वो उपेंद्र कुशवाहा का समर्थक है।
पुलिस की पूछताछ में राकेश ने बताया- ‘मैं हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाह की पॉलिटिकल एक्टिविटी को लेकर खफा चल रहा था। मुझे लग रहा था कि वो NDA से अलग हो सकते हैं। इसलिए मैंने अलग-अलग नंबर से उन्हें धमकी दी।’
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली थी धमकी
दरअसल, कुशवाहा ने गुरुवार की रात 11:31 बजे सोशल मीडिया X पर यह जानकारी दी थी कि ‘धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई है।’
राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘आज रात 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए।’
‘मोबाइल नंबर +917569196793 से 8:57 बजे MMS/SMS कर के कहा गया कि अगर राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। 10 दिनों में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई। ‘पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने पटना SSP से संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
पहले भी धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी दुबई में भी काम कर चुका है। दिल्ली में भी वो काम के सिलसिले में रह चुका है। दिल्ली में राकेश धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी ICJS पोर्टल से अधिक जानकारी जुटा रही है।
पिछले साल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी मिली थी धमकी
पिछले साल पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी थी। उसने कॉल पर कहा था, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं।’
धमकी देने वाले का दावा था कि ‘लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपए प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहे थो।’ हालांकि, पूर्णिया पुलिस ने धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और कहा था सांसद के करीबी ने ही धमकी दी थी।