समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को ‘नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’, बोले PM मोदी- ‘परमात्मा ने आपको अद्भुत प्रतिभा दी’

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा चेहरों को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया. भारत मंडपम में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भी सम्मानित किया. मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया.

पीएम मोदी ने मंच पर मैथिली ठाकुर को सम्मानित किया और उनकी जमकर प्रशंसा की. अवार्ड देने के दौरान पीएम मोदी ने कहा मैथिली नमस्ते, आज कुछ सुनाई दो औरों को क्या. क्योंकि लोग मेरा सुनसुन कर थक जाते हैं. मोदी के खास अंदाज को देख कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के साथ ही लोक गायिका भी हंस पड़ीं. मैथिलि ने अपनी सुरीली आवाज में महाशिवरात्री के मौके पर भगवान शिव का भजन सुनाया.

IMG 20231027 WA0021

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने मन की बात में एक बार एक जर्मन बच्ची का उल्लेख किया था. जन्म से उसको आंखें नहीं हैं, उसने हिंदुस्तान को देखा नहीं है. मैं हैरान हूं कि दक्षिण भारत की भाषा में इतना तेजी से वो बात करती है. पिछले दिनों वो बच्ची आई थी, मैं उससे मिला. बच्ची ने मुझे तमिल में शिव भजन सुनाया. संगीत की क्या ताकत होती है, जर्मनी के सिवाए बच्ची को कोई भाषा मालूम नहीं है. लेकिन उसके पास अद्भुत प्रभाव है वहीं प्रभाव परमात्मा ने आपको (मैथिली ठाकुर ) भी दी है.

IMG 20240307 WA0068IMG 20230604 105636 460

यह सब एक सपने जैसा लग रहा-मैथिली ठाकुर

कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर मैथिली ठाकुर ने कहा, यह सब एक सपने जैसा लग रहा। पीएम मोदी ने खुद रचनाकारों को बुलाया और हमें पुरस्कृत किया। मैं पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहती थी और वे इसके लिए मान गए.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20231110 WA0063 01IMG 20240303 WA0043IMG 20230818 WA0018 02