समस्तीपुर पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 45 हजार रूपये बरामद कर लौटाये
समस्तीपुर : साइबर ठगी के एक मामले में साइबर थाने की पुलिस ने पीड़ित के 45 हजार रुपये साइबर फ्रॉड के खाते से बरामद कर उसे वापस कराया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रामचंद्र राय के पुत्र चंद्रशेखर राय के बैंक खाते से 45 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई थी।
पीड़ित ने इस संबंध में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत प्राप्त होने के बाद समस्तीपुर साइबर थाना द्वारा मामले की जांच की गई। विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को पीड़ित चंद्रशेखर राय को पूरे 45 हजार रुपये की राशि वापस करायी है।
साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन या फोन कॉल पर बैंक संबंधित जानकारी साझा न करें। अगर आपके साथ साइबर ठगी होती है तो तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।