समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

स्कूल में गप्प लड़ाएंगे तो बॉर्डर इलाके में ट्रांसफर हो जाएगा, एसीएस की शिक्षकों को चेतावनी

IMG 20241130 WA0079

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को चेतावनी दी है। शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में उन्होंने कहा जो शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे नहीं, स्कूल में गप्प लड़ायेंगे, तो उन्हें बॉर्डर इलाके के जिलों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। पटना के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बच्चों को नहीं पढ़ाने की शिकायत मिलने के बाद एसीएस ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसीएस सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल में आपको पढ़ाने के लिए भेजा है, सभी तरह की सुविधाएं दी गई हैं, घर के बगल के स्कूल में पोस्टिंग दी जा रही है। इसके बावजूद आप पढ़ाएंगे नहीं तो दूर-दराज के स्कूल में भेज दिया जाएगा। वहां पढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

पटना के स्कूल में टीचर के गप लड़ाने की शिकायत पर बोलते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप पर यह शिकायत मिली थी। इसके बाद संबंधित डीईओ को उन्होंने पूरे स्कूल का स्टाफ बदलने का निर्देश दिया है। उन्होंने राज्य के सभी शिक्षकों से कहा कि ऐसी शिकायत मिली और जांच में सत्यता पाई गई, तो उन्हें प्रखंड से बाहर नहीं किया जाएगा बल्कि जिले से बाहर भेज दिया जाएगा।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

महिला ने की थी शिकायत

पटना के मरदाहा टोली की निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नामांकन माध्यमिक विद्यालय, मरदाहा टोली मे करवाया है। वह हर रोज अपने बेटे को नियत समय पर स्कूल भेजती हैं। मगर स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। क्लास में बच्चे टीचर का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन शिक्षक कार्यालय में बैठे गप्प लड़ाते रहते हैं।

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02