गलती से बेटा कुछ बन गया तो एके47 से केक उड़ायेंगे; लालू यादव के तलवार से केक काटने पर मांझी का तंज
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटे जाने पर सियासत गर्मा गई है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने लालू से कहा कि वे आज जब सरकार में नहीं हैं तो तलवार से केक काट रहे हैं। गलती से अगर बेटा कुछ बन गया तो एके-47 से केक को उड़ाया जाएगा। तंज के साथ ही मांझी ने लालू को जन्मदिन की बधाई भी दी।
केंद्रीय मंत्री मांझी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लालू यादव का एक वीडियो शेयर किया। आरजेडी सुप्रीमो इसमें अपने समर्थकों के साथ तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पर तंज कसते हुए मांझी ने लिखा, “लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा। है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई।”
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर अपना 78वां जन्मदिन मनाया। इस बीच समर्थकों ने लालू को लड्डू से बना 78 किलोग्राम वजनी केक भेंट किया। आरजेडी अध्यक्ष ने तलवार से इस केक को काटकर जश्न मनाया। अब उनका तलवार से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता।
“आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा”
है ना लालू जी।
खैर जन्मदिन की बधाई @laluprasadrjd जी। pic.twitter.com/IOPgC6DKnu— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 11, 2025