बिहार: थाने के डेटा ऑपरेटर का फं’दे’ से लटका मिला श’व; थानाध्यक्ष पर परिजनों ने लगाया ह’त्या’ का आरोप
पूर्णिया के सरसी थाने में तैनात डेटा ऑपरेटर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव थाने से 100 मीटर दूर कोसी प्रोजेक्ट के बिल्डिंग के कमरे में फंदे से लटका मिला है।
मृतक ललित कुमार (26) जलालगढ़ के भट्ठेली गांव का रहने वाला था। परिजनों ने थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव और SI आयुष राज पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SP कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव को लाइन हाजिर किया गया है। कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अभय रंजन को नया इंचार्ज बनाया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद बनमनखी SDPO सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे। जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। FSL की टीम सबूत जुटाने में जुट गई है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH भेज दिया है।
शुक्रवार की रात ललित की मां से हुई थी बात
ललित के भाई लाल बहादुर ने बताया कि ‘शुक्रवार की रात मां से फोन पर आखिरी बार बातचीत हुई थी। परेशान लग रहा था। मां के पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। शनिवार को पूरे दिन उसे फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं है।’ ‘ललित ने बताया था कि वरीय पदाधिकारी मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इस स्थिति में काम करना मुश्किल हो रहा है।’
लाल बहादुर ने बताया रात 8 बजे थानाध्यक्ष को कॉल किया, तो उन्होंने कहा को ललित मिल नहीं रहा है। उसे खोज रहे हैं, इतना कहकर फोन काट दिया। दूसरे स्टाफ ने फोन करके बताया कि ललित के साथ काफी बुरा हुआ है। 10 मिनट बाद थानाध्यक्ष ने खुद फोन कर सुसाइड की बात कही।
भाई बोला- पीटकर हत्या की फिर लटका दिया
ललित के भाई ने बताया कि जिस कमरे में शव मिला, वो पहले से खुला था। शव फंदे से लटका था। पैर जमीन से सटा था। शरीर पर कई हिस्से में मारपीट के निशान मिले हैं। पीट-पीटकर पहले उसकी हत्या की गई, फिर फंदे से लटका दिया गया।
मृतक के पिता परमेश्वर लाल दास, भाई अरविंद कुमार उर्फ पप्पू और लाल बहादुर ने बताया कि ‘पिछले 3 महीने से प्रताड़ित किया जा रहा था। थानाध्यक्ष और SI ने मारपीट करने के बाद उसे फांसी पर लटका दिया। डेड बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं।’
MLA बोले- दोनों पुलिस अधिकारी सस्पेंड होने चाहिए
इधर, पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और कसबा विधायक आफाक आलम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कसबा विधायक ने कहा कि ‘परिजनों ने थानाध्यक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है।
3 साल पहले ललित को जॉब लगी थी। पिछले 2 साल से सरसी थाने में कार्यरत थे। वो विभाग की ओर से कोसी प्रोजेक्ट के बिल्डिंग में कमरा मिला था, जहां वो रहते थे।