बिहार के बेगूसराय का इंजीनियर ईरान में लापता, परिजनों ने बेटे की वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार
बेगूसराय के सैफुल्लाह ईरान में 17 जून से लापता हैं. परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. आखिरी बार उसने बंकर में छिपे होने की बात कही थी.
‘हम बंकर में छिपे हैं’, ये हुई थी आखिरी बात
सैफुल्लाह ने आखिरी बार 17 जून की रात करीब 1:30 बजे अपनी पत्नी से बात की थी. उससे पहले उन्होंने छोटे भाई को बताया था कि ‘हम लोग बंकर में छिपे हैं, यहां हालात बेहद खराब हैं.’ यह कॉल 13 जून के आसपास उस समय हुआ था, जब इजराइल-ईरान के बीच संघर्ष गहराता जा रहा था.
वे पेट्रोसाज जनरल कॉन्ट्रैक्टर कंपनी के माध्यम से वहां काम कर रहे थे और इससे पहले भी सऊदी अरब सहित कई देशों में शटडाउन प्लांट चालू करने का जिम्मा संभाल चुके थे. इस बार 12 जून को सऊदी से ईरान रवाना हुए थे.
परिवार की बेचैनी, गांव में चिंता का माहौल
जब 17 जून के बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया तो परिजन घबरा गए. उन्होंने बेगूसराय के DM, CMनीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह तक को पत्र भेजकर सैफुल्लाह की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. सैफुल्लाह के छोटे भाई असदुल्लाह आज़ाद ने बताया कि ‘उसने बताया कि अगर एक दिन पहले ये हालात पता होते, तो हम ईरान आते ही नहीं.’
कंपनी ने भी सम्पर्क करने की थी कोशिश
जिस कंपनी के तहत वे गए थे, उसके 30-40 लोग और भी ईरान भेजे गए हैं लेकिन अब कंपनी का किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. नेटवर्क बंद है, कर्फ्यू जैसे हालात हैं, और वाई-फाई भी काम नहीं कर रहा. परिजनों ने कहा, ‘अब हर बीतता दिन डर बढ़ा रहा है. हम सरकार से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि हमारे बेटे को सुरक्षित वापस लाया जाए.’