बाइक में पेट्रोल भरवाया फिर कमर से गन निकाल तान दी, बिहार में फिल्मी स्टाइल में लूटपाट
बिहार में बेखौफ लुटेरों का तांडव नजर आया है। इस बार लुटेरों ने एक पेट्रोल पंप पर फिल्मी स्टाइल से लूटपाट को अंजाम दिया है। यहां दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने बड़ी ही आराम से एक पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मी से उसका पैसों से भरा बैग लूटा और फिर फरार हो गए। इसका एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है।
यह वीडियो सहरसा जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दो बाइक पर सवार चार लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं। इन सभी ने अपना चेहरा ढक रखा था। इनमें से एक बाइक सवार ने पहले अपनी मोटरसाइकिल की टंकी में पेट्रोल भरवाया। तब तक दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार उसके दो अन्य साथी पास में ही खड़े थे।
तेल भरवाने के बाद बाइक सवार अपनी गाड़ी से नीचे उतरा और उसने अचानक अपनी कमर से गन निकाल ली। इसके बाद वहां इस शख्स के साथ आए उसके तीन अन्य साथियों ने भी अपनी पिस्तौल निकाल कर वहां मौजूद एक पेट्रोल कर्मी पर तान दी। एक लुटेरे ने पेट्रोल कर्मी से उसका पैसों से भरा बैग लूटा और फिर सभी आराम से बाइक पर बैठ कर चले गए।
दावा किया जा रहा है कि यह वारदात बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप का है। जिस वक्त लुटेरे यह लूटपाट मचा रहे थे उस वक्त आसपास एक-दो अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं लेकिन लुटेरों के हाथ में गन देख कर कोई उनकी तरफ नहीं बढ़ता है। कहा जा रहा है कि लुटेरों ने 25,000 रुपये लूटे हैं।