बिहार: परीक्षा हॉल में छात्र से खैनी मलवाकर खाते नजर आए गुरुजी, प्राचार्य ने मांगा जवाब
बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कॉलेज के एक प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह परीक्षा कक्ष में एक छात्र से खैनी बनवा रहे हैं. यह वीडियो कॉलेज की आंतरिक परीक्षा के दौरान का बताया जा रहा है और इसकी तारीख 16 अप्रैल बताई जा रही है.
वीडियो में छात्र प्रोफेसर के लिए खैनी तैयार करता नजर आ रहा है जबकि शिक्षक उसे खा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है. पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया है कि जहां छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं वहां शिक्षक इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय शंकर दास ने बताया कि यह मामला अब मेरी जानकारी में आया है. वीडियो में जो शिक्षक नजर आ रहे हैं वह राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर शर्मा राम हैं. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है और जवाब मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान मोबाइल ले जाना वर्जित है.
प्रोफेसर शर्मा से मांगा गया स्पष्टीकरण
छात्र नेता रौशन वत्स और छात्र किशोर चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए संबंधित शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. छात्रों का कहना है कि ऐसा व्यवहार छात्रों के भविष्य के लिए गलत संदेश देता है.