अनुष्का यादव के भाई आकाश पर पशुपति पारस ने लिया ऐक्शन, 6 साल के लिए RLJP से बाहर
तेज प्रताप यादव प्रकरण में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी पार्टी ने ऐक्शन लिया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश गौरव (यादव) को उनके पद से हटाते हुए छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। गुरुवार को रालोजपा के राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसफ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के हवाले से जारी पत्र के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक की।
पार्टी ने वर्तमान राजनैतिक घटनाक्रम को देखते हुए उनके निष्कासन की जानकारी दी है। मालूम हो कि आकाश यादव ने पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर टिप्पणी की थी। उन्होंने तेज प्रताप यादव के पार्टी व परिवार से निष्कासन का भी विरोध किया था।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव से अपने रिश्ते के बारे में बताया था। तेज प्रताप यादव ने बताया था कि वो अनुष्का यादव के साथ 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी। लेकिन फिलहाल दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है।
अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप की तस्वीर सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप पर कड़ा ऐक्शन लिया था। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि, बाद में इस पूरे घटनाक्रम पर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव भी सामने आए थे और उन्होंने अपनी बात रखी थी।