समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना में गंगा में तैरते रेस्टारेंट का मजा लीजिए, डिप्टी CM तेजस्वी ने MV गंगा विहार का किया उद्घाटन

बिहार का पहला तैरता रेस्टोरेंट एमवी गंगा विहार छह साल के अंतराल के बाद अब तैयार है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा किया गया। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के खुलने से पटना के लोग पानी में तैरते हुए खाने का लुत्फ उठा सकेंगे।

इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को आईआईटी खड़गपुर के इंजीनियरों की मदद से पूरी तरह से रिपेयर किया गया है। इस क्रूज की मरम्मत के लिए सरकार ने संध्या सम्राट डेवलपमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को चुना था।

IMG 20220723 WA0098

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि तकरीबन 3-4 सालों से यह बंद पड़ा हुआ था। विभाग और हम सब ने मिलकर इसे फिर से शुरू किया है। हमने इसी सोच के साथ इसे शुरू किया है कि लोग यहां आए और एक पर्यटक के तौर पर इसका लुत्फ उठाए। आप देख सकते हैं कि यह 2 फ्लोर का है। आप सभी इसके ऊपर वाले पर फैमिली और फ्रेंड के साथ बैठकर अच्छा समय बीता सकते। इसको पूरा बुक भी कर सकते है। यह एक अच्छा एक मौका मिला है।

new file page 0001 1

तेजस्वी ने कहा कि आने वाले समय में रिवर फ्रंट पर हम काम करवा रहे। उसे आर्गनाइज्ड तरीके से डवलप करेंगे। ताकि जो लोग शाम में मरीन ड्राइव जाते है, वह वहां फूड से लेकर कल्चरल तक का आनंद लें। खेल-कूद को लेकर पार्क हो। वॉकिंग ट्रैक हो, साइकिलिंग ट्रैक हो।

IMG 20230202 WA0154

बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को साल 2009 में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। एमवी गंगा विहार में 100 सीटें हैं और यह बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्तरां है। जब यह क्रूज बिहार आया तो उसमें कैबिनेट की बैठक भी हुई, लेकिन वर्ष 2017 में पर्यटन विभाग ने इस सेवा को बंद कर दिया था। तब से इसे पटना के एनआईटी घाट पर खड़ा रखा गया। माना जा रहा है कि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के दोबारा शुरू होने से गंगा पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

1 840x760 120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230109 WA0007Post 193 scaled