समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बहन को छेड़ा तो मा’र डाला, सिर का’टक’र पहाड़ी से फेंका, बिहार के बांका में खौ’फनाक वारदात

IMG 20241130 WA0079

बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां झरना पहाड़ी पर रविवार को एक 15 वर्षीय किशोर का शव मिला है. शव मिलने की खबर सुनकर आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह छेड़खानी को बताया है. मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

शनिवार से लापता था किशोर:

किशोर नाश्ते की दुकान चलाता था और शनिवार दोपहर करीब तीन बजे से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने रविवार शाम चार बजे बांका थाना में उसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई. मृतक के चाचा ने पुलिस को बताया कि किशोर की दुकान के सामने ही राहुल कुमार उर्फ छोटू नाम के युवक की दुकान है, जिससे उसका हाल ही में विवाद हुआ था.

IMG 20250420 WA0005paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

युवक ने कबूली हत्या की बात:

शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल कुमार को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान राहुल ने किशोर की हत्या करने की बात कबूल कर ली. इसके बाद बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अमरपुर थाना प्रभारी पंकज झा और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम आरोपी को लेकर झरना पहाड़ी पहुंची, जहां पहाड़ी की चोटी पर अंशु का शव बरामद हुआ.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

छेड़छाड़ की वजह से आई दोस्ती में दरार:

परिजनों के अनुसार, आरोपी की बहन से किशोर कथित तौर पर छेड़छाड़ करता था, जिससे दोनों के बीच गंभीर विवाद हो गया था. मृतक के चाचा ने बताया कि किशोर और आरोपी पहले अच्छे दोस्त थे और साथ में दुकान भी चलाते थे. परिजनों ने पहले ही पुलिस को बताया था कि किशोर के लापता होने से उसका साथी संदेह के घेरे में है.

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010

एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की जांच जारी:

बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जानकारी दी कि आरोपी ने पूछताछ में स्पष्ट रूप से हत्या की बात मानी है और बताया कि शव को पहाड़ी से नीचे फेंका गया था. घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची थी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या में शामिल अन्य लोगों की भी भूमिका सामने लाई जा सके.

IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02