समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश के साथ जीप पर सवार होकर भागलपुर रैली के मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, खास संदेश

IMG 20241130 WA0079

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुंचे तो किसी को यह भान नहीं था कि वह जनता के बीच चले जाएंगे. किसी को यह नहीं पता था कि वह रोड शो करने लगेंगे. लेकिन भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया और जनता का अभिवादन किया. अचानक इस दृश्य के उभर आने से भागलपुर की जनता आह्लादित दिखी.

पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते रहे. इस दौरान सबसे खास तस्वीर यह रही कि प्रधानमंत्री के ठीक बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह भी जनता का अभिवादन करते रहे. जाहिर तौर पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश किया जोड़ी बिहार की जनता के लिए एक सियासी संदेश भी है और बिहार में विरोधी दल के राजनीतिज्ञों के लिए एक बड़ी चुनौती भी.

IMG 20250125 WA0063paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

पीएम मोदी ने रोड शो में जिस अंदाज में रोड शो किया इस पर न्यूज़ 18 के संवाददाता ने आशीष रंजन ने बताया कि भागलपुर में अब तक की जितनी भी बड़ी रैली हुई है, उनमें सबसे अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति इसी रैली रही. पीएम मोदी खुली जीप में सवार रहे और लगातार जनता का अभिवादन करते रहे. बगल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े रहे.

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010

बता दें कि बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए का बिहार मिशन कहा जा रहा है. बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने अपने अंदाज से ही बिहार की रानजीति को बड़ा संदेश दे दिया.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

दरअसल, लगातार बिहार में एनडीए की एकजुटता को लेकर बयानबाजियां होती रही हैं. विरोधी दल राजद के भाई वीरेंद्र और तेज प्रताप जैसे नेताओं के बयानों से लगातार नीतीश कुमार को लेकर सियासत में सवाल उठाते रहे. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं एनडीए में रहने की बात कई बार कही है और जब चर्चा बढ़ी तो उन्होंने 21 फरवरी को इस पर फिर स्पष्टीकरण दिया. ऐसी किसी भी संभावनाओं का खंडन करते हुए साफ कह दिया था कि वह बीजेपी के साथ एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे. सोमवार को भी भागलपुर में जिस अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के बगल में खड़े दिखे और जनता का अभिवादन करते हुए नजर आए, इससे एनडीए की एकजुटता का एक बड़ा संदेश चला गया.

IMG 20241218 WA0041IMG 20250126 WA0106IMG 20230818 WA0018 02