बिहार: स्कूल जाते समय 9वीं की छात्रा के मांग में सिंदूर भरा, कहा- ‘अब तुम मेरी दुल्हन’, स्कूल के बजाय चलो ससुराल
बिहार के कटिहार जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की सिरफिरे ने मांग भर दी. आरोपी सुनसान रास्ते पर पहले से ही घात लगाकर छात्रा का इंतजार कर रहा था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया. घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की मांग भरने की पूरी घटना बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है. सूजापुर हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा रोजाना की तरह बुधवार को स्कूल जा रही थी. इसी बीच सुनसान रास्ते पर राजू राम का बेटा धर्मचंद कुमार राम पहले से घात लगा कर बैठा हुआ था. जैसे ही छात्रा उस रास्ते पर पहुंची तो धर्मचंद ने सुनसान जगह होने का फायदा उठाकर उसको पकड़ कर जबरन मांग में सिंदूर भर दिया.
छात्रा के मामा को देख भागा आरोपी युवक
इसके बाद आरोपी युवक छात्रा को अपनी पत्नी बताकर साथ घर चलने के लिए कहने लगा. डर के मारे छात्रा चीखने-चिल्लाने लगी. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे रिश्ते में लगने वाले छात्रा के मामा ने उसे देख लिया. मामा को देख आरोपी धर्मचंद वहां से फरार हो गया. इस घटना से दो महीने पहले धर्मचंद ने छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था. इसको लेकर दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई थी. गांव वालों की सहमति से आरोपी से एक शपथ पत्र भी लिखवाया गया था.
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
इसके बाद भी आरोपी धर्मचंद ने छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया. छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी धर्मचंद उनकी बेटी को आए दिन परेशान करता है. इससे पहले छेड़खानी के मामले में लोगों के समझाने-बुझाने के बाद जरूर शांत हुआ था, लेकिन बुधावर को स्कूल जाते समय उनकी बेटी की मांग पर जबरदस्ती सिंदूर डालकर गया.