समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना के हॉस्टल में रहने वाली और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली लड़की कट्टा के साथ गिरफ्तार, प्रेमी के साथ मिलकर करती थी तस्करी

बिहार के अरवल जिले के किंजर थाने की पुलिस ने एक ‘लेडी डॉन’ को गिरफ्तार किया है, जो अपने प्रेमी के साथ बाइक पर सवार थी। हालांकि उसका प्रेमी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने युवती के पास से चार देसी कट्टा, एक मैगजीन, एक मोटरसाइकिल और 13 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर थैला में हथियार लेकर जा रही थी। इसी दौरान गश्त कर रहे किंजर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार को शक होने के बाद उसका पीछा किया। बाइक सवार 2 लोग फरार हो गए। हालांकि युवती भागने में असफल रही। पुलिस ने युवती को दबोच लिया। पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी है। फरार आरोपी का नाम रंजीत कुमार है। जबकि गिरफ्तार युवती का नाम मुस्कान है।

एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि रंजीत कुमार अपनी महिला साथी मुस्कान की आड़ में राजधानी पटना से लेकर अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया और आरा सहित कई जिलों में हथियार तस्करी करता है। उन्होंने बताया कि रंजीत अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी लूट की घटना को भी अंजाम दे चुका है। रंजीत की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती है। पिछले कई वर्षों से बिहार के अलग-अलग जिलों की पुलिस रंजीत की तलाश में जुटी हुई है। रंजीत एक दुर्दांत अपराधी है, जो लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है।

IMG 20221030 WA0004

ऐसे रंजीत के प्यार में पड़ बन गई ‘लेडी डॉन’

उन्होंने बताया कि वहीं गिरफ्तार युवती मुस्कान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली है। पढ़ाई के लिए मुस्कान राजधानी पटना के एक हॉस्टल में रहती थी। इसी दौरान रंजीत के संपर्क में आ गई। फिर मुस्कान भी अपने प्रेमी रंजीत का क्राइम में साथ देने लगी। रंजीत अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर हथियार की सप्लाई को अंजाम दिया करता था। इसके बाद रंजीत, युवती के साथ किराए के मकान में रहने लगा था। इस दौरान मुस्कान अपने अपराधिक प्रेमी के साथ अलग-अलग जगह में वारदात को अंजाम देती थी।

new file page 0001 1

युवती अपने घर के लोगों को पटना में पढ़ाई करने की बात कही थी और अपने अपराधिक प्रेमी के साथ अलग-अलग जगह में वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस को रोकने के बाद फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करती थी जिससे उसको कोई शक ना हो। रंजीत के खिलाफ किंजर थाना काण्ड संख्या 20/ 14 मगध ग्रामिण बैंक शांतिपूरम अतौलह लूट काण्ड,सिगोडी थाना काण्ड संख्या 40 / 14 पी० एन०बी० बैंक लूट, शकुरा बाद थानाकाण्ड संख्या 49 / 14,123/18, इसके अलावा अलग-अलग जिलों के थानों में कई अपराध के मामले दर्ज हैं।

Picsart 23 01 11 12 27 33 081

रंजीत के खिलाफ कई जिलों में मामले दर्ज: एसपी

एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि दुर्दांत अपराधी रंजीत ने पटना, जहानाबाद, अरवल और गया जिले में बैंक की लूट की घटना को अंजाम दिया है। विभिन्न धाराओं में इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस के हाथ आज उसकी प्रेमिका लगी है। जल्द ही रंजीत को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

IMG 20230109 WA0007IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPost 183