मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: लाभार्थियों के बीच पहली किस्त का वितरण, CM नीतीश ने जारी की राशि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त देंगे. 2023-24 के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी को यह पहली किस्त दी जाएगी. बापू सभागार में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उद्योग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और उद्योग मंत्री समीर कुमार सेठ भी मौजूद रहेंगे.
2000 लाभुकों को पहली किस्त दी जाएगी:
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 2000 लाभुकों को पहली किस्त दी जाएगी तो वहीं अति पिछड़ा वर्ग के उद्यमी योजना के तहत 2000 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 2000, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 2000 और मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत 1247 लाभुकों को पहली किस्त की राशि दी जाएगी.

10 लाख रुपये की सहायता देने का प्रावधान:
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें से 50% अनुदान और 50% सरकार ऋण देती है. उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों को पहली किस्त की राशि दी जाएगी, उनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है.

आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर:
उद्योग विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दूसरी किस्त के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर है. नीतीश सरकार की ओर से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया है. 10 लाख रोजगार के तहत ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय मदद सरकार के तरफ से दी जा रही है. लाभार्थियों को प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है.







