बिहार: संदिग्ध परिस्थिति में 5 लोगों की हुई मौत, मातम में बदली छठ पर्व की खुशी, ग्रामीणों ने जहरीली शराब पीने से मौत की जताई आशंका
शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर शराब ने कहर बरपाया है। पूरा राज्य छठ पर्व की तैयारी में जुटा है। इस बीच सीतामढ़ी के बाजपट्टी में शराब पीने के बाद छह लोगों की मौत हो गई। जिले के नरहा और सोनमनी टोला गांव में शुक्रवार की देर रात से शनिवार की अहले सुबह तक छह लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। जिससे अफरा-तफरी का आलम हो गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को सभी एक साथ पार्टी की थी। खाने-पीने के बाद अचानक से सभी की तबियत बिगड़ने लगी। जबतक परिजन व ग्रामीण कुछ समझते छह की स्थिति गंभीर हो गयी। आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक से संपर्क किया गया। जहां चिकित्सक ने 5 की मौत की पुष्टि कर दी। वहीं अन्य को रेफर किया गया।
विक्रम राय नामक युवक को आनन-फानन में को इलाज के लिए बाजपट्टी सीएचसी व अन्य को शहर के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को रेफर कर दिया गया। इसी दौरान एक-एक कर कुल पांच की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान महेश कुमार, विक्रम राय, रामबाबू राय, अवधेश कुमार व संतोष महतो के रूप में की गयी है।
बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी थी। हालांकि पुलिस शराब पीने से मौत होने से अनभिज्ञता जता रही है। परिजनों ने इस बात की पुष्टि की है कि सबने शराब पी थी। मौत के बाद दो का अंतिम संस्कार आनन-फानन में कर दिया गया है।
उधर, रौशन का इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि जहरीला पदार्थ पीने की वजह से स्थिति बिगड़ी। उसका डायलसिस किया जा रहा है। उसकी आंख की रौाशनी भी कम हो गयी है। इलाज किया जा रहा है। उधर, मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं एक मृतक अवधेश कुमार का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है। वहीं पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में तीन मृतक के शव का पोस्टमर्टम कराया दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है।