सदन में गंदी बात बोलने पर सीएम नीतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ‘गंदी बात’ वाले बयान का मामला महिला आयोग के बाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है। सीएम के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में प्रजनन दर के मुद्दे पर बोलते हुए टिप्पणी की थी।
इसकी विपक्षी दलों के नेताओं ने शर्मनाक बताया था और कड़ी निंदा की थी। वहीं, महिला आयोग ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
बहरहाल, विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह शिकायत मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज कराई गई है। इस मामले की सुनवाई 25 नवंबर को होगी।