समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होगी दो पालियों में, BPSC 10 अगस्त को जारी करेगा एडमिट कार्ड

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 10 अगस्त से प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू होगा. प्रवेशपत्र डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थी को अपने पासपोर्ट साइज का फोटो डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करना होगा. डाउनलोड इ-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रुप में दर्ज होगा जिसमें केंद्र कोड और जिला का नाम अंकित होगा. अभ्यर्थियों को हर दिन हर पाली में प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा और वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा. परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करायी जायेगी. 20 अगस्त तक अभ्यर्थी अपना ईएडमिट कार्ड निश्चित रुप से डाउनलोड कर लेंगे. परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्नपत्र के लिफाफे का सील खुलेगा और परीक्षा की समाप्ति के बाद उन्हीं के सामने में परीक्षा कक्ष में उनका ओएमआरसीट एक लिफाफा में सीलबंद होगा.

दो पाली में होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा दो सिटिंग में ली जायेगी. बीपीएससी में शनिवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि पहली सिटिंग में केवल पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि दूसरे सिटिंग में केवल महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी. पहले दिन 24 अगस्त को इनके विषय पत्र की परीक्षा होगी जबकि 25 अगस्त को दूसरे दिन अनिवार्य भाषा पत्र की परीक्षा होगी. उसमें इनके साथ साथ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. उनके भी पुरुष अभ्यर्थी पहली सिटिंग में और महिला अभ्यर्थी दूसरी सिटिंग में शामिल होंगे.

IMG 20220723 WA0098

26 अगस्त को होगी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के विषय पत्र की परीक्षा

26 अगस्त को माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी जो पहली सिटिंग में होगी. इसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थी एक साथ शामिल होंगे क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या कम है . इसी तरह उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 26 अगस्त को ही दूसरी सिटिंग में परीक्षा होगी. इसमें भी पुरुष और महिला अभ्यर्थी एक साथ शामिल होंगे क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या कम हैं. पहली सिटिंग सुबह 10 से और दूसरी दोपहर 3.30 बजे से होगी.

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

दो घंटे की होगी परीक्षा

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सो घंटे की होगी. पहली सिटिंग सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक होगी. दोनों सिटिंग में अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाने लगेगा और एक घंटा पहले प्रवेश बंद हो जायेगा .

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

885 परीक्षा केंद्र होगी परीक्षा

1.70 लाख प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता परीक्षा प्रदेश के 885 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. यह प्रदेश के सभी 38 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी.

IMG 20230701 WA0080

महिलाओं का परीक्षा केंद्र गृह जिला में ओर पुरुशों का आसपास के जिलों गृह प्रमंडल में होगा

महिला शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र गृह जिला में ओर पुरुषों का आसपास के जिलों में होगा. यह प्रयास किया जायेगा कि उनका परीक्षा केंद्र भी उनके गृह प्रमंडल के ही किसी जिले में हो ताकि उनको आने जाने में अधिक असुविधा नहीं हो.

हर परीक्षाथी का लिया जायेगा बायोमैट्रिक

परीक्षा केंद्र पर हर परीक्षार्थी का बायोमैट्रिक लिया जायेगा . इसके अंतर्गत उनके अंगूठे का निशान, आइरिश कैप्चर और फेसिअल रिकोगनिशन रिकॉर्ड किया जायेगा.

IMG 20230324 WA0187 01

परीक्षा का कार्यक्रम

  • तिथि -प्रथम पाली (10 से 12 बजे) – द्वितीय पाली (3.30 से 5.30 बजे)
  • 24 अगस्त – सामान्य अध्ययन (वर्ग 1 से 5 तक के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) – सामान्य अध्ययन (वर्ग 1से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए)
  • 25 अगस्त- भाषा क्वालीफाईंग (सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)- भाषा क्वालीफाईंग (सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए)
  • 26 अगस्त – सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 9 से 10 अभ्यर्थियों के लिए)-सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 11 से 12 अभ्यर्थियों के लिए)

IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01