समस्तीपुर पुलिस ने बाइक लूटकांड के एक आरोपी को बाइक समेत पकड़ा, दो बदमाश अभी भी हैं फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य पथ के कर्पूरीग्राम थाना के चैतीदुर्गा मंदिर से आगे चकअशरफ के पास बाइक लूटकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के मोहम्मद उजाले के रूप में की गई है। इस दौरान पुलिस ने लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली।
शनिवार को एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गत 18 जून को चक अशरफ निवासी विद्यानंद कुमार अपनी पत्नी के साथ बाजार आ रहे थे। इसी दौरान चैती दुर्गा मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी बाइक छीन ली। इस घटना को लेकर करपुरीग्राम थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
एसपी ने बताया कि इस घटना को तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। इसमें से पुलिस ने मोहम्मद उजाले को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में राजू कुमार और अंकित कुमार फरार चल रहा है। उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।