जातीय गणना पर कल भी पटना हाईकोर्ट में जारी रहेगी सुनवाई, रोक के कारण पूरा नहीं हो सका है काम
बिहार में जातीय गणना को लेकर पटना हाईकोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी. 5 मई को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की अपील की थी, लेकिन अपील को खारिज करते हुए पटना हाईकोर्ट ने कहा था कि सुनवाई 3 जुलाई को ही होगी. मामले पर सोमवार को सुनवाई हुई और कल भी सुनवाई जारी रहेगी.
जातीय गणना पर कल भी जारी रहेगी सुनवाई:
बता दें कि बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी. चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ इन याचिकायों पर सुनवाई कर रही है. इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था.
14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:
साथ ही इस मामले को पटना हाईकोर्ट के समक्ष पुनः सुनवाई के लिए भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट में इन याचिकायों पर 14 जुलाई, 2023 को सुनवाई की तिथि निर्धारित किया गया है. प्रदेश में जाति आधारित गणना को लेकर पिछले 2 सालों से सियासत हो रही है. पिछले साल जातीय गणना करने का निर्णय हुआ.
हाईकोर्ट ने लगाया है रोक:
कैबिनेट से 500 करोड़ की स्वीकृति भी दी गई. इस साल 7 जनवरी से पहले चरण की गणना हुई. पहले चरण की जातीय गणना समाप्ति के बाद 15 अप्रैल से जातीय गणना का दूसरा चरण का काम शुरू हुआ, लेकिन पटना हाईकोर्ट से रोक के बाद गणना का काम पूरा नहीं हो सका.
हाईकोर्ट से झटका के बाद सुप्रीम अपील:
बता दें कि 5 मई को बिहार सरकार की ओर से जल्द सुनवाई की याचिका कोर्ट में दी गई थी. कोर्ट ने 9 मई को सुनवाई की तिथि तय की. वहीं 9 मई को पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार की याचिका खारिज कर दी. जिसके बाद 10 मई को सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई.