कॉलेजों में 75% से कम हाजिरी वाले छात्र-छात्राएं नहीं दे सकेंगे परीक्षा, शिक्षा विभाग ने बिहार के विश्वविद्यालयों को दिये निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि 75 प्रतिशत से कम हाजिरी वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं देना है। निर्धारित तिथि में परीक्षा पूरा करने के लिए भी कहा गया है। शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा कैलेंडर दिया है और इसी के अनुसार परीक्षा आयोजित करने की हिदायत दी है। शिक्षा विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न शैक्षणिक सत्रों की परीक्षा शुरू करने और रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित की है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा समेत बीआरए बीयू मुजफ्फरपुर, टीएमबीयू भागलपुर, बीएनएमयू मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय और केएसडीएसयू विश्वविद्यालय को आदेश जारी किया गया है। विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि विश्वविद्यालयों एवं उनके अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के सभी पदाधिकारी, कर्मी, वीक्षक तथा परीक्षा से संबंध रखने वाले सभी व्यक्ति लोक सेवक समझे जाएंगे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।