बीपीएससी अध्यक्ष ने दिए बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के संकेत, साथ ही कहा- तय तिथि पर ही होगी परीक्षा
बीपीएससी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in , onlinebpsc.bihar.gov.in का सर्वर धीमा होने के चलते बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर डाउन होने से एक सप्ताह से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान हैं। वेबसाइट काफी धीमी गति से चलने के चलते आवेदन भरने में अभ्यर्थियों को दो-तीन घंटे का समय लग रहा है। उसमें भी कई तरह की परेशानी अभ्यर्थियों को हो रही है। एक बार में किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पूरा नहीं हो रहा। बिहार लोग सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि शुरू में कम आवेदन आ रहे थे। अब आवेदन बहुत तेजी से बढ़ गए हैं। इससे सर्वर पर लोड बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। सर्वर डाउन होने से समय का नुकसान होने की स्थिति में जितना समय सर्वर डाउन रहा, उतना समय ही कंपनसेट किया जाएगा। तय तिथि ही परीक्षा ली जाएगी।
बीपीएससी ने अधिकारियों को अभ्यर्थियों के समक्ष आ रही दिक्कतों को हल करने के आदेश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष के बयान के बाद भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने की पूरी उम्मीद है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे देर रात या सुबह आवेदन का प्रयास करें क्योंकि तब सर्वर पर लोड कम रहता है। अब तक इस भर्ती के लिए 2.95 लाख आवेदन आ चुके हैं। सिर्फ 3 पहले इनकी संख्या 1.32 लाख थी।
आवेदन भरने से परेशान अभ्यर्थी सुधांशु कुमार, राजनीतिज्ञ कुमार, आर्दश कुमार, जमशेद आलम, अंजु कुमारी, पूजा कुमारी ने बताया कि बीपीएससी की वेबसाइट बहुत स्लो है। सर्वर की समस्या से पंजीयन तक नहीं हो रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई को समाप्त हो रही है। ऐसी स्थिति में हजारों अभ्यर्थी आवेदन भरने से वंचित हो जाएंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन में इतने तरह के सर्टिफिकेट भी देने हैं। इसे बनाने में 20 दिन से अधिक का समय लग रहा है। जब सर्टिफिकेट बन गया है तो यह समस्या आ रही है।
शुक्रवार तक दो लाख 95 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया था। करीब एक लाख 98 हजार 670 से अधिक ने फाइनल आवेदन कर दिया है। इधर, पूरे मामले में आयोग के सचिव रविभूषण ने बताया कि इस बाबत जानकारी बेलट्रॉन को दी गई है। वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है। उम्मीद जताई कि जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।