दरभंगा में नहीं माने राहुल गांधी, पैदल ही अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे, पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई, फिर भी छात्रों को किया संबोधित
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर लगातार बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर बुधवार से ही आयोजकों और प्रशासन के बीच चल रहे तनाव के बाद आज गुरुवार को भी बवाल मचा रहा. प्रशासन ने राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद भी राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास पहुंचे और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बावजूद भी छात्रों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन के लोग और एनडीए की सरकार मुझे यहां नहीं आने देना चाहती थी. लेकिन, जब तक मेरे पास आपलोगों का साथ है, मुझे कोई नहीं रोक सकता है.
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि मुझे पता कि इस छात्रावास में दलित छात्रों के साथ कैसा सलूक होता है, जैसे ही बिहार में हमारी सरकार बनेगी सबकुछ ठीक कर देंगे. दलित छात्रों के साथ कोई गलत नहीं कर पाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कहा था कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करानी पड़ेगी और देखिये आखिरकार केंद्र की सरकार ने हमलोगों की बात मान ली. अब जातीय जनगणना पूरे देश में होगी.
काफी देर तक गाड़ी में बैठे रहे राहुल गांधी
दरअसल प्रशासन बार-बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से टाउन हाल में कार्यक्रम कराने की बात कह रही थी. लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे और आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम कराने की जिद पर अड़े थे. वहीं इसी बीच राहुल गांधी जैसे ही दरभंगा पहुंचे समर्थकों का जोश और अधिक बढ़ गया. कांग्रेस कार्यकर्ता अंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम कराने की जिद करते रहे. इस दौरान पुलिस ने राहुल गांधी और समर्थकों को काफी देर तक रोके रखा. राहुल गांधी कुछ देर तो कार्यक्रम स्थल से पहले अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे. लेकिन, प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी से निकलकर पैदल ही आंबेडकर छात्रावास की ओर चल पड़े. आखिरकार राहुल गांधी ने प्रशासन की बिना अनुमति के छात्रावास परिसर पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया.
पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी पुलिस-प्रशासन के रोकने के बाद भी लगातार नागमंदिर होते हुए छात्रावास तक पहुंचे. हालांकि पुलिस और प्रशासन के लोग उनके पीछे-पीछे चलते हुए उन्हें रोकने की कोशिश करती रही. लेकिन, राहुल गांधी मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान से प्रशासन के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई. अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर अंबेडकर हॉस्टल में कार्यक्रम कराने को लेकर कांग्रेस या राहुल गांधी पर कोई एक्शन भी लिया जाता है कि नहीं. बता दें, कार्यक्रम स्थल से राहुल गांधी के निकलने के तुरंत बाद ही वहां से कांग्रेस के समर्थक भी बाहर निकल गए.