हो जाएगा…अब आपने कह दिया तो हो जाएगा; शादी की सलाह पर लालू यादव से बोले राहुल गांधी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पटना में 15 विपक्षी दलों के 31 नेताओं की बैठक के बाद शादी की सलाह दे डाली। इसी महीने 19 जून को 53 साल के हुए राहुल गांधी की शादी को लालू ने विपक्षी दलों की ज्वाइंट पीसी का मसला बना डाला। लालू ने राहुल गांधी से कहा कि समय अभी भी बीता नहीं है और शादी कर लेनी चाहिए। लालू ने राहुल की मां सोनिया गांधी का हवाला देते हुए कहा कि मां कहती हैं कि आप बात नहीं सुनते इसलिए हम लोग शादी करा दें।
लालू ने राहुल की दाढ़ी पर भी बात की और कहा कि इसको और नीचे मत जाने दीजिए, छोटी दाढ़ी रखिए। राहुल ने शादी की सलाह पर लालू यादव से कहा- हो जाएगा, अब आपने कह दिया तो हो जाएगा। लालू उस समय राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और संसद में उनके द्वारा अदाणी का मसला उठाने पर बोल रहे थे तभी नीतीश कुमार ने लालू को टोककर राहुल के दाढ़ी की याद दिलाई। नीचे पढ़िए लालू और राहुल के शब्दों में दोनों के बीच का संवाद।
नीतीश कुमार- ई जो घूम रहे थे तो उसके बाद ही ना अपना (दाढ़ी) बढ़ा लिए हैं।
लालू यादव- हां। घूमने लगे तो फिर बढ़ा लिए हैं (दाढ़ी)
राहुल गांधी- थोड़ा छोटा कर लिए।
लालू यादव- अब ज्यादा नीचे मत ले जाइए। पता नहीं कि नरेंद्र मोदी काहे (क्यों) पूरा नहीं छिलवाते हैं। इसलिए नीतीश जी का भी राय है कि अब और छोटा-छोटा करना चाहिए। बात तो हमलोगों का आप सलाह माने नहीं। बियाह नहीं किए आप। शादी कर लेना चाहिए था। और, अभी भी समय गया-बीता नहीं नहीं है। शादी करिएगा ना, हमलोग बाराती चलें। शादी करिए। बात मानिए।
राहुल गांधी- हो जाएगा
लालू यादव- आपकी मम्मी
राहुल गांधी- अब आपने कह दिया तो हो जाएगा
लालू यादव- पक्का करना पड़ेगा। मम्मी आपकी बोलती थीं कि हमारा बात नहीं मानता है। शादी करवाइए आप लोग।