समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

इस्कॉन पटना: जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए रूस-यूक्रेन से आ रहे श्रद्धालु, 40 फीट ऊंचा होगा भगवान का रथ

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

राजधानी पटना में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 20 जून को निकाली जायेगी. पिछले 23 सालों से इस्कॉन की ओर से निकलने वाली इस रथ यात्रा में बिहार ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न भागों और विदेशों के आए लोग भी शामिल होंगे. खास कर यूक्रेन और रूस से बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे. इस बात की जानकारी इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने गुरुवार को दी.

40 फुट ऊंचा होगा रथ 

कृष्ण कृपा दास ने बताया कि रथ यात्रा में 40 फुट ऊंचे हाइड्राेलिक सिस्टम से बना विशिष्ट रथ होगा. रथयात्रा के आगे-आगे रॉक बैंड होगा. विशेष रथ मंदिर परिसर में तैयार किया जा रहा है. रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा के विग्रह इस्कॉन मंदिर से रखे जायेंगे. रथ यात्रा से पहले रथ को विभिन्न प्रजातियों के फूलों से सजाया जायेगा.

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

इस रूट से गुजरेगी यात्रा 

दास ने बताया कि रथ यात्रा दोपहर 2:30 बजे इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर तारामंडल- इनकम टैक्स गोलंबर- हाइकोर्ट- बिहार संग्रहालय-पटना वीमेंस कॉलेज- इनकम टैक्स गोलंबर- तारामंडल होते हुए इस्कॉन मंदिर (बुद्धमार्ग) में शाम सात बजे समाप्त होगी.

पुष्पवर्षा और आरती से होगा स्वागत 

इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि रथ यात्रा मार्ग में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा और आरती करके श्री भगवान का स्वागत करेंगे. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा मार्ग में स्वागत और महाआरती की तैयारी चल रही है. इस्कॉन के क्षेत्रीय सचिव देवकी नंदन दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी भगवान श्रीकृष्ण के ही अभिन्न स्वरूप हैं और उनकी यह यात्रा लीला अद्भुत है. भव्य सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा.

IMG 20230606 WA0083

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230324 WA0187 01

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150