बड़ा खुलासा: CM नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में घुसे बाइकर्स निकले चेन स्नैचर; महिला की चेन खींचकर भाग रहे थे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज सुबह बड़ी चूक देखने को मिली थी। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री आवास के रास्ते में आए एक बाइक सवार ने गलत तरीके से सीएम को तेजी से ओवरटेक किया था। पुलिस ने जब इन बाइकर्स को पकड़ा तो ये असल में चेन स्नैचर निकले और हैरानी की बात है कि सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर चेन झपट आ रहे थे कि तभी सीएम नीतीश के सुरक्षा घेरे में घुस गए।
महिला से चेन स्नेचिंग करके भाग रहे थे
जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक मामले में जिन बाइकर्स को पुलिस कर्मियों ने पकड़ा वो चेन स्नैचर निकले। बता दें कि पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड इलाके में आज सुबह ही एक महिला से चेन स्नेचिंग करके दोनों भाग रहे थे, इसी दौरान दोनों बाइकर्स वीआईपी इलाके में घुस गए।
बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे थे बाइकर्स
जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री आवास के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने इनको रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रूके और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़कर इन दोनों बाइकर्स को पकड़ लिया। दोनों अपराधी सीएम के बिल्कुल पास पहुंच गए थे।
पेशेवर अपराधी हैं चेन स्नैचर
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि लूट के दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे। एक तो पहले ही उतर गया लेकिन दो अपराधी वीआईपी क्षेत्र में घुस गए थे। ये तीनों पेशेवर अपराधी हैं और पटना के मसौढी के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री आवास के रास्ते में आए एक बाइक सवार ने गलत तरीके से सीएम नीतीश कुमार को तेजी से ओवरटेक कर लिया था जिसके बाद नीतीश कुमार ने फुटपाथ की तरफ भागकर खुद को बचाया था।