एगरोजी फ्रेश फूड प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोत्साहन समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन, कर्मचारियों को उपहार देकर किया पुरस्कृत
समस्तीपुर :- एगरोजी फ्रेश फूड प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सभी कर्मी व महिला कर्मचारियों के सम्मान में प्रोत्साहन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह के दौरान कंपनी के सभी कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के उपहार से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, गायघाट विधायक निरंजन राय, एमएलसी तरुण चौधरी, प्रमुख रमेश कुमार, फैजुल रहमान फैज मौजूद रहे।
आगंतुक अतिथियों ने बिहार में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने और बिहार में उद्योग लगाने के लिए एगरोजी कंपनी की सराहना की। अतिथियों ने कंपनी को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।
इस मौके पर एगरोजी कंपनी के मिराज हसन, फैयज हसन, सिवते हसन और मुजफ्फर हसन ने बात करते हुए कहा कि एगरोज का प्रयास बिहार के किसानों के लिए है, जिसमें किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके और पूरे बिहार के किसान खुशहाल हो सके।
आगे बात करते हुए इन्होंने बिहार से होने वाले बड़े पैमाने पर पलायन के बारे में भी बात करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बिहार में और भी उद्योग को बढ़ावा दिया जाए। जिससे युवा बिहार में ही रोजगार पा सकते हैं।