अभी बिहार दौरे पर नहीं आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PMO से रैली को हरी झंडी नहीं मिली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी बिहार दौरे पर नहीं आएंगे। बिहार बीजेपी की योजना थी कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे एक महीना लंबे जनसंपर्क अभियान के दौरान पीएम मोदी की एक रैली बिहार में हो लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस रैली को हरी झंडी नहीं मिली। प्रधानमंत्री अगले सप्ताह चार दिन के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। राजनीतिक दृष्टिकोण से उनका फोकस इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों पर है जहां साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है। अमेरिका से लौटने के बाद मोदी 27 जून को एमपी जा रहे हैं जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 30 मई को कहा था कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर पार्टी पूरे राज्य में एक महीने तक सघन जनसंपर्क अभियान चलाएगी जिस दौरान चार बड़ी रैलियां भी आयोजित की जाएंगी। चौधरी ने कहा था कि इसमें एक रैली प्रधानमंत्री की हो सकती है जबकि बाकी तीन रैलियों को बड़े केंद्रीय नेता संबोधित करेंगे। बिहार बीजेपी की तरफ से रैली के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को आग्रह पत्र भी भेजा गया था।
अनुमान लगाया जा रहा था कि पीएम मोदी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने बिहार आ सकते हैं और उसके साथ ही पार्टी की रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि ट्रेन को पीएम वर्चुअल झंडी दिखाएंगे। दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बुधवार को मीटिंग में शामिल होने के बाद पटना लौटने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कहा कि पीएम का दौरा फाइनल नहीं हो सका।
हालांकि बिहार बीजेपी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली का समय मिल गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा विपक्षी दलों की एकता मीटिंग के ठीक अगले दिन झंझारपुर में 24 जून को एक रैली को संबोधित करेंगे। जाहिर है कि विपक्षी एकजुटता पर बीजेपी की तरफ से सबसे पहले जेपी नड्डा हमला बोलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को मुंगेर में रैली करेंगे। खास बात ये है दोनों इलाका लोकसभा सीट के हिसाब से विपक्षी एकता के सूत्रधार और सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कब्जे में है। मुंगेर से तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ही सांसद हैं।