समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार की 1.60 लाख स्नातक पास छात्राओं को इस महीने मिलेंगे 50 हजार रुपये, जल्द करा ले रजिस्ट्रेशन

शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों से 31 मार्च तक ग्रेजुएशन पास छात्राओं की सूची मांगी थी, लेकिन विश्वविद्यालयों से एक लाख 95 हजार 867 छात्राओं का ही डाटा मिला है। इससे CM प्रोत्साहन योजना की राशि वितरण करने में परेशानी हो रही है। अब विभाग ने डाटा अपडेट करने की तिथि 30 अप्रैल कर दिया है।

बिहार में लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त करें। छात्राओं को प्रोत्साहित करने लिए नीतीश सरकार ने ग्रेजुएशन पास करने पर 31 मार्च 2020 तक 25 हजार रुपए देती थी। एक अप्रैल 2021 से इस राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया है। मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इस राशि को देने का प्रावधान किया गया है।

IMG 20220723 WA0098

दैनिक भास्कर ने इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2021 से 31अक्टूबर 2022 तक जो भी रिजल्ट पब्लिश हुए थे, उसे सभी विश्वविद्यालयों से मांगा था। विश्वविद्यालयों से अब तक एक लाख 95 हजार 867 छात्राओं का डाटा मिला है।

new file page 0001 1

दीपक कुमार ने कहा कि जनवरी माह में रजिस्ट्रेशन के साथ ही अन्य डाटा भरने के लिए पोर्टल खोला गया। एक लाख 59 हजार 182 छात्राओं ने अपना डाटा भरा हैं। शत प्रतिशत ग्रेजुएट पास छात्राओं का डाटा नहीं मिला है। इससे तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई है। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं का डाटा प्राप्त हुआ है, उसका भुगतान एक-दो दिनों में कर दिया जाएगा। बाकी शेष का भुगतान 30 अप्रैल तक किया जाएगा।

IMG 20230324 WA0187 01

यूनिवर्सिटी से डाटा आने में हो रही देरी

दीपक कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी से 45,602 का रिजल्ट आया, जिसमें 41,416 का रजिस्ट्रेशन हुआ है। बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा से 22640 का रिजल्ट आया है, जिसमें 15,949 का रजिस्ट्रेशन हुआ है। आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से 2859 रिजल्ट में 1989 रजिस्ट्रेशन, इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी पटना से 7709 रिजल्ट में 1348 रजिस्ट्रेशन हुआ है।

IMG 20230109 WA0007

राज्य में कुछ यूनिवर्सिटी की स्थिति शून्य है। इसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी, मगध यूनिवर्सिटी बोधगया, मौलाना मजहरुल हक अरेबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी पटना आदि शामिल है। यह स्थिति राज्य के ज्यादातर यूनिवर्सिटी की है। विभागीय अधिकारी सूत्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी से डाटा इकट्ठा करने में विभाग को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230314 WA0036 01IMG 20230301 WA0084 01Post 193 scaled