आज तेजस्वी संग दिल्ली से पटना आ रहे लालू यादव, प्रत्यारोपण के सात महीने बाद राजद सुप्रीमो की वापसी
राजद सुप्रीमो व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को एक बजे दिन में दिल्ली से अपने पुत्र व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना लौट रहे हैं। सात महीने के बाद लालू प्रसाद की पटना वापसी हो रही है।
सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर इलाज करवा रहे थे। प्रत्यारोपण के बाद पटना वापसी का यह उनका पहला मौका है। पांच दिसंबर 2022 को सिंगापुर में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
राजद समर्थकों में लालू प्रसाद की पटना वापसी को लेकर काफी उत्साह है। हाल ही में अपनी दिल्ली यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात थी। उन्होंने अपने को पूरी तरह से स्वस्थ बताया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव ने भी गुरुवार को दिल्ली में राजद सुप्रीमो से भेंट की।
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद को अपने चेकअप के लिए सिंगापुर जाना था, पर वहां नहीं जाकर दिल्ली में ही उन्होंने अपना चेकअप कराया। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिकित्सकों की अनुमति के बाद ही वह पटना लौट रहे।
कहा जा रहा कि लालू प्रसाद फिलहाल भीड़-भाड़ से परहेज रखेंगे। डॉक्टरों के निर्देश पर ही उनकी दिनचर्या रहेगी। वैसे दिल्ली में भी नियमित रूप से बिहार के राजनीतिज्ञ उनका स्वास्थ्य का अपडेट लेते रहे हैं।