‘BJP के इशारे पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बनाया फेक वीडियो’, पप्पू यादव का बड़ा आरोप
बिहार के पूर्णिया में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप जर्नलिज्म और चंदा इकट्ठा करने के नाम पर पैसे की उगाही की है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप बीजेपी के इशारे पर काम किया है. जिससे राजनीतिक लाभ ले सके. पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन में प्रेसवार्ता कर पप्पू यादव यूट्यूबर मनीष कश्यप पर हमला करते हुए उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
बीजेपी के कहने पर बनाया वीडियो:
जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव उन्होंने कहा कि यूटुबर मनीष कश्यप से दिव्यांश नामक बच्चे को लेकर मेरे पास मदद के लिए पहुंचा था. तभी मेरी उससे पहली मुलाकात हुई थी. उस समय मैंने मनीष को बच्चे की मदद के लिए दो लाख रुपए दिए थे. दिव्याश बच्चे के नाम पर मनीष और भी कई लोगों से चंदा इकट्ठा किया. लेकिन पूरा पैसा बच्चे के परिवार को न देकर अपने पास रख लिया. तमिलनाडु प्रकरण भारतीय जनता पार्टी के कहने पर काम किया है. जिसकी सजा उसे मिलनी चाहिए.
तमिलनाडु की सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो बनाया:
बिहार और तमिलनाडु की सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो बनाया. इस वजह से बिहार के मजदूरों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा. मनीष पत्रकारिता को बदनाम कर संपत्ति अर्जित किया है. उन्होंने इस पैसे से अपने ही बड़े-बड़े पोस्टर लगाए. अपनी राजनीतिक फायदा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी से मिले. इओयू के पास क्या जानकारी है. उन्होंने कहा कि तामिलनाडु में फेक विडियो के मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
“यूटुबर मनीष कश्यप पत्रकारिता की साख को धूमिल किया है. पत्रकारिता के आड़ में खुद की संपत्ति अर्जित की है. बीजेपी के कहने पर तमिलनाडु की सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो बनाया. इससे बिहार के मजदूरों के काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. मनीष कश्यप पर पुलिस सख्त कार्रवाई करें.” – पप्पू यादव, पूर्व सांसद, जाप सुप्रीमो