नीतीश ने BJP को किया मजबूत; ओवैसी बोले- RJD और JDU ने दौलत के दम पर हमारे विधायकों को खरीदा लेकिन जनाधार को नहीं खरीद सकते
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दो दिनों के सीमांचल दौरे पर बिहार आए हैं। बिहार के सीमांचल में ओवैसी ने आज एक सभा को संबोधित करते हुए महागठबंन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तीखा हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को मजबूत करने का काम किया है। पैसों की बदौलत महागठबंधन ने उनके विधायकों को जरूर खरीद लिया है लेकिन जनाधार को कोई खरीद नहीं सकता है। ओवैसी ने कहा कि नीतीश की हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से अधिक नहीं है।
दरअसल, एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। सीमांचल की जनता से माफी मांगते हुए ओवैसी ने कहा कि जिस जनाधार के साथ उन्होंने एआईएमआईएम के विधायकों को जिताया था उसे दौलत के दम पर महागठबंधन ने खरीद लिया।
मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि AIMIM मुसलमानों की पार्टी है लेकिन वे भी सुन लें कि उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं है। ओवैसी ने सीमांचल की जनता से जो इंसाफ की लड़ाई का वादा किया था उस लड़ाई को किसी भी कीमत पर लड़ेंगे। उसी इंसाफ की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए वे सीमांचल के लोगों से मिलने के लिए आए हैं।