डबल होगी डॉक्टर-नर्स की ड्यूटी, PHC में भी दो शिफ्ट OPD, गृह जिले में तैनाती भी देंगे; तेजस्वी यादव का ऐलान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को विधान परिषद में कहा पीएचसी में भी दो पाली की ओपीडी होगी। एएनएम और डॉक्टरों को गृह जिले में तैनाती की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस में बदलाव किया जा रहा है।
तेजस्वी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य हैं कि मरीजों को जिलों में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिले, ताकि उन्हें पटना न आना पड़े। पटना जैसी सारी सुविधा उन्हें उनके जिला अस्पताल में ही सहजता से उपलब्ध हो सके। इसके लिए कार्ययोजना बनायी गयी है।
इससे पहले मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा था कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में 1.60 लाख पदों पर नियुक्ति करेगी। 8 हजार नए पद सृजित किये गए हैं। नए मेडिकल कालेज खुल रहे हैं। अस्पतालों में बेड बढ़ रहे हैं, वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। इससे भविष्य में और नए पदों पर नियुक्ति करनी होगी।