समस्तीपुर कचहरी रोड में बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपए की चोरी, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर वार्ड संख्या-34 कचहरी रोड में गुरुवार को एक बाइक की डिक्की में रखे तीन लाख रुपए चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड संख्या-31 निवासी शिव कुमार प्रसाद के पुत्र कृत सुन्दर ऊर्फ धीरू ने अपने चोरी हुए रुपयों की बरामदगी को लेकर नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
नगर थाना में दिए अपने लिखित आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार को 10:20 के करीब वह काशीपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से तीन लाख रुपए निकासी कर उसे अपनी बाइक की डिक्की में रखकर कचहरी रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान श्री कावेरी एंटरप्राइजेज से थोड़ा हटकर बाइक खड़ी कर अपनी दुकान के स्टाफ को कुछ समझाने के लिए गए हुए थे।
वापसी में जब वह अपने बाइक के पास पहुंचे तब उन्होंने देखा कि उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई और खुली हुई थी और उसमें रखे तीन लाख रुपए गायब थे। वहीं, इस बाबत नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा आवेदन दिया गया है, जांच उपरांत आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।