नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बिहार के सभी जिलों में खुलेंगे पिछड़ा-अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के सभी जिलों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर पिछड़ा-अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय खुलेंगे। यही नहीं उनमें तमाम सुविधाएं नवोदय विद्यालय जैसी ही होंगी। नामांकन से लेकर पढ़ाई और आवास की सुविधा नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर होगी। पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग ने इस संबंध में व्यापक कार्य योजना बनायी है। विभाग की योजना है कि सुदूर इलाकों की पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को अध्ययन के लिए राष्ट्रीय मानक के अनुरूप विद्यालय उनके जिले में ही स्थापित हों ताकि, उन्हें पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी न हो।

इस समय 11 जिलों में 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। यहां पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के अध्ययन की व्यवस्था की गयी है। पटना जिले में दो आवासीय विद्यालय हैं, जबकि अन्य जिलों में एक-एक। इसमें पटना, मोकामा के अलावा गया, सासाराम, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर जिला शामिल हैं। पिछले दिनों सात जिलों में पिछड़ा-अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इन जिलों में शीघ्र ही विद्यालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

new file page 0001 1

नए विद्यालय के बाद सूबे में 18 जिलों में पिछड़ा-अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय हो जाएंगे। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य जिलों में पिछड़ा-अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण किया जाएगा। हर जिले में आवासीय विद्यालय में 520-520 छात्राओं के रहने और पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी। विभाग की योजना वर्ष 2025 तक सभी जिलों में पिछड़ा-अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण पूरा कर लेने की है।

1 840x760 1

कहते हैं अधिकारी :

‘हमारी योजना सभी जिलों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर पिछड़ा-अति पिछड़ा कन्या आवासीय विद्यालय स्थापित करने की है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया गया है।’

– पंकज कुमार, प्रधान सचिव, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230202 WA0154

Post 193 scaled

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published.