समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

‘फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेते हैं भारतीय क्रिकेटर’, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किया सनसनीखेज दावा

भारतीय क्रिकेटर खुद को फिट रखने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। यह खुलासा टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने ZEE न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में किया है।

57 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने खुलासा किया- ‘भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं और 80% फिट होने पर भी 100% फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है।’

शर्मा ने आगे कहा- ‘नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर अपने डॉक्टर हैं, जो उन्हें शॉट्स मुहैया कराते हैं। ताकि उन्हें महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट माना जा सके।’

IMG 20220723 WA0098

अब कुछ पॉइंट में जानिए चेतन ने क्या कहा…?

  • फिट नहीं होने पर भी हरी झंडी देता है NCA चेतन शर्मा ने आगे कहा – कुछ स्टार खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट नहीं होने पर भी NCA यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी से हरी झंडी दे दी जाती है और फिर चयनकर्ताओं को सिलेक्शन पर फाइनल कॉल लेने के लिए कहा जाता है।
  • जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर चेतन शर्मा ने कहा- ‘बुमराह को 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्ती टीम में शामिल गया था।बुमराह की चोट इतनी गंभीर है कि अगर वो ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच खेलते, तो वह कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाते।’

new file page 0001 1

  • हार्दिक पंड्या मेरे घर आते-जाते रहते हैं चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा मुझसे आधे-आधे घंटे बात करते हैं। जबकि टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या मेरे घर आते-जाते रहते हैं।
  • ब्रेक के नाम पर बड़े खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं बड़े खिलाड़ियों को ब्रेक के नाम पर बाहर बैठाया जा रहा है। जैसे ही किसी बड़े खिलाड़ी की जगह नए को मौका देना होता है, बड़े खिलाड़ी को आराम दे देते हैं।

IMG 20230202 WA0154

कप्तानी छोड़ने पर गांगुली ने कोहली से कहा था- ‘एक बार सोच लो’

चेतन ने कोहली के कैप्टेंसी विवाद पर खुलासा करते हुए कहा- ‘कोहली को लगा कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है सिलेक्शन कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में 9 लोग थे, गांगुली ने कोहली से कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बारे में एक बार सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने इसे नहीं सुना।’

उसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेवजह यह मुद्दा उठा दिया। कोहली ने कहा था- मुझे डेढ़ घंटे पहले बताया गया कि मुझे कप्तानी छोड़नी होगी। विराट, सौरव पर पलटवार करना चाहते थे।’

1 840x760 1

एक महीने पहले दोबारा बने थे चीफ सिलेक्टर

चेतन शर्मा एक महीने पहले दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बने थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य मेंबर्स हैं। वे नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद चीफ सिलेक्टर पद से हटाए गए थे।

IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledPost 193 scaled