बिहार: महिला हेल्थ ऑफिसर से फेस मसाज कराते डॉक्टर का वीडियो वायरल, मामले ने पकड़ा तूल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
खगड़िया सदर पीएचसी के प्रभारी और महिला हेल्थ ऑफिसर का एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में पीएचसी के प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार एक महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से फेस मसाज़ करवा रहे हैं. प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने दोनों के ऊपर शो कॉज नोटिस जारी किया है. डॉ कृष्ण कुमार छुट्टी पर चले गये हैं, जबकि महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने वीडियो वायरल नहीं करने की गुहार लगायी है.
प्लीज वीडियो मत बनाइए…
जानकारी के अनुसार डॉक्टर और महिला हेल्थ ऑफिसर दोनों शादीशुदा हैं, लेकिन दोनों के बीच प्रगाढ़ संबंध हैं. जो तस्वीरें वाय़रल हुई हैं, उसमें भी दोनों काफी घुले-मिले नजर आते हैं. वीडियो में मसाज करते हुए महिला हेल्थ ऑफिसर यह कहते हुए दिखायी दे रही हैं कि प्लीज वीडियो मत बनाइए… फिर भी डॉ साहेब वीडियो बना रहे हैं.
सीएस ने जारी किया नोटिस
बुधवार को जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, जिलके के स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गयी. सिविल सर्जन डॉ राम नारायण चौधरी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों से पूछताछ की. उन्होंने दोनों अधिकारियों से कहा कि यह क्या है? क्यों ना आप दोनों के ऊपर कार्रवाई की जाए? सिविल सर्जन ने अपने पत्र में लिखा है कि आप दोनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जो पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है.
अवकाश पर गये डॉक्टर
वीडियो और फोटो वायरल होते ही पीएचसी के प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार अवकाश पर चले गये हैं. प्रभारी सीएस ने तीन दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा है. फिलहाल शो कॉज नोटिस के जवाब का इंतजार किया जा रहा है. जवाब के बाद अधिकारियों द्वारा दोनों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताकि इसके बाद इस तरह की घटना को फिर से दोहराई ना जाए.