बिहार: मौत से पहले शिक्षिका का दुल्हन के लिवाज में VIDEO, कहा- खुश रहो जान! तुमने हमारे साथ जो धोखा किया, किसी और के साथ मत करना’
मुजफ्फरपुर में एक 22 वर्षीय शिक्षिका अजमा ने मौत से पहले दो वीडियो बनाया। अपने पति की बेवफाई से तंग आकर अजमा ने यह वीडियो बनाया। जहां दुल्हन के लिवाज में वीडियो बनाते हुए अजमा ने कहा कि ‘खुश रहो जान, अपने हमें धोखा दिया है। किसी और को मत देना। जा रही हूं मैं।
बता दें कि तुर्की ओपी के लदौरा के रहने वाले जाहिद ने पिछले साल अजमा से निकाह किया था। 22 साल की अजमा अहियापुर के कोलहुआ पैगंबरपुर इलाके के रहने वाले मंजर हुसैन की बेटी थी।
वीडियो में अजमा ने क्या कहा
अजमा ने कहा कि जाहिद आपको मेरे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। ये सलफास का पैकेट है। आपकी यही ख्वाहिश थी न की हम आपको छोड़ दें। मैं छोड़कर जा रही हूं जान, अपना ख्याल रखिएगा और मेरी तरह किसी और को धोखा मत दीजिएगा, ठीक हैं। अपना बहुत ख्याल रखिएगा। सब हमको फंसाया, आप मेरे साथ गलत किए। कभी इसकी उम्मीद नहीं थी। नेजम अली हमको फंसाया है, आप जानते हो न इस बात को, कोई बात नहीं सब खत्म हो जाएगा, ठीक हैं। अपना ख्याल रखिएगा, बहुत मोहब्बत किए है आपसे मेरी जान, बेपनाह मोहब्बत। इतनी बात बोलकर वह जाहिद के एक टी शर्ट को चूमते हुए कंधे पर रखती है। एक चाय के कप में सलफास डालकर पी जाती है।
साथ ही दूसरे वीडियो में उसने कहा की मेरी मौत का जिम्मेदार मेरे माता पिता नही है। मैं अपनी मौत की जिम्मेदार खुद हूं जो मैंने जाहिद पर भरोसा किया। जाहिद बेवफा है। उसने धोखा दिया। बहुत मोहब्बत किया था आपसे, आप मेरे साथ खेल गए।




