शिवरात्रि पर इस केंद्रीय मंत्री की हत्या की थी साजिश, एक युवक हुआ गिरफ्तार

शिवरात्रि के मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कि हत्या करने का वीडियो जारी किया गया था. जिस पर वैशाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वीडियो में कहा गया है की नित्यानंद का सुपारी लेकर शिवरात्रि के मौके पर गोली मार देने का मन है, यह बात 3 साल से उसके सपने में आ रही है. इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. इसकी भनक लगते ही पुलिस एक्टिव हो गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वायरल वीडियो में कुछ युवक आपस में बैठ कर बात करते दिख रहे हैं. इसी में से एक युवक अचानक नित्यानंद राय के बारे में कहता है कि तीन साल से शिवरात्रि से पहले हमको सपना आता है कि हम नित्यानंद राय को मार दिए हैं. वह बैल पर जा रहा है और हम गोली दाग दिए.

IMG 20220723 WA0098

वैशाली पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को व्हाट्सएप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ था. इसमें एक युवक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को संबोधित करते हुए अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था और उनपर हमले की बात कर रहा था. आरोपित का नाम माधव कुमार झा, पिता-अविनाश कुमार झा, थाना गोरैल, वैशाली है.

new file page 0001 1

वैशाली पुलिस ने यह भी बताया है कि सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया.त्वरित कार्रवाई करते आरोपित युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस वीडियो बनाने वाले युवक की भी तलाश कर रही है ओर लगातार छापेमारी में पुलिस लगी हुई है. युवक से लगातार पुलिस पूछताछ थाने में कर रही है.

IMG 20230202 WA0154

वहीं, युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत FIR भी नगर थाने में दर्ज की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि किस मकसद से यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. इस वीडियो बनाने में संलिप्त सभी युवक को पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है.

IMG 20230109 WA0007

बता दें कि हाजीपुर के बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बारात में प्रत्येक वर्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बाबा भोलेनाथ को बैलगाड़ी पर सवार कर नित्यानंद गाड़ीवान बनते हैं. जुलूस में लाखों की भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं के बीच करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय की जाती है. इस बार शिव बारात में नित्यानंद राय के शामिल होने का कार्यक्रम तय था. इसमें बदमाश ने उन पर हमले की तैयारी थी.

1 840x760 1IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledPost 193 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published.