समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

RJD-JDU Deal पर लालू यादव बोले- नीतीश से कोई डील नहीं लेकिन जनता तेजस्वी को CM देखना चाहती है

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नीतीश कुमार या जेडीयू के साथ कोई डील नहीं हुई है। लालू ने यह भी कहा कि जनता तेजस्वी को बतौर मुख्यमंत्री बनना देखना चाहती है। एक निजी चैनल के साथ बातचीत के दौरान लालू ने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को केंद्र से बाहर करना है।

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा है कि तेजस्वी को सीएम बनाने की शर्त पर ही जेडीयू और आरजेडी साथ आए हैं। विपक्ष की ओर से यहां तक आरोप लगाए गए कि नीतीश कुमार की लालू से इसको लेकर डील हुई है। हालांक लालू प्रसाद ने आज खुद साफ कर दिया है कि जेडीयू से आरजेडी की ऐसी कोई डील नहीं हुई है और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी एक साथ आए हैं।

IMG 20220723 WA0098

बता दें कि करीब सात साल बाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी व बड़े बेटे सह सूबे के वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार की सुबह अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे। राजद प्रमुख ने गांव स्थित पंच मंदिर में जाकर देवी -देवताओं का घंटों पूजा अर्चना की। लालू और उनके बड़े बेटे व वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार की सुबह सबसे पहले थावे दुर्गा मंदिर में पूजा करने पहुंचे। जहां मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई। वहीं, राजद सुप्रीमो की आने की सूचना को लेकर मंदिर परिसर में काफी संख्या में पुलिस जवान तैनात किये गए थे।

15 August1 page 0001 1IMG 20230604 105636 460

लालू को छाता लगाने वाले अधिकारी को निलंबित करे सरकार : सुशील मोदी

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि फुलवरिया में लालू प्रसाद के मंदिर जाने के समय उन पर छाता लगाने वाले एसडीपीओ को लोकसेवक आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण निलम्बित किया जाना चाहिए। सरकार बताए कि उक्त अधिकारी ने किसके आदेश पर अपने अनुमंडल से बाहर जाकर लालू प्रसाद की ऐसी सेवा की ? मोदी ने कहा कि लालू जब मुख्यमंत्री थे, तब आईएएस अफसर से अपना पीकदान उठवाते थे। यदि राजद सत्ता में रहा तो बिहार में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को भी लालू प्रसाद या उनके परिवार के किसी व्यक्ति का पीकदान उठाना पड़ सकता है।

IMG 20230818 WA0018 02

हालांकि, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी ने लालू प्रसाद के सिर पर छाता इसलिए रखा हुआ था क्योंकि सुबह बारिश हो रही थी। शिष्टाचार और मानवता के नाते एक पुलिसकर्मी ने राजद प्रमुख के सिर पर छाता रखा था। यह एक मानवीय भाव था। इसके अलावा, लालू प्रसाद एक पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय नेता भी हैं। भाजपाइयों के पास कोई मुद्दा नहीं है।

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01