समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

‘कभी नहीं भूल सकते शहीदों का सर्वोच्च बलिदान’- जब आज ही के दिन पुलवामा हमले से दहल उठा था देश

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

14 फरवरी 2019 का दिन भारत कभी नहीं भूल सकता. भारत के लिए यह काले दिन की तरह है. एक तरफ जहां आज दुनिया भर के लोग वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मना रहे हैं, वहीं भारत इस दिन शहीद हुए अपने शहीदों को याद करेगा. यह दिन भारत के लोगों को झकझोर कर रख देती है. दरअसल, इसी दिन साल 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Attack) हुआ था. आज इस हमले के 4 साल (Pulwama Attack 4th Anniversary) हो गए हैं.

आज पूरा भारत पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को नम आखों से याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इस हमले का भारत के जनमानस पर गहरा असर है. अज तक लोग इस हमले के जख्म से नहीं उबर पाए हैं. हालांकि पुलवामा हमले के बाद आतंक और आतंकियों पर करारा प्रहार किया गया और भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. उनके तमाम नापाक मंसूबों को बार-बार चकनाचूर किया गया. लेकिन पुलवामा का दर्द लोगों के दिल से कभी नहीं जा सकता है.

new file page 0001 1

जब 40 जवान हुए थे शहीद

दरअसल, 14 फरवरी साल 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमारे देश के जवानों पर आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हमला किया था. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) काफिले की बस को टक्कर मार दी थी. धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) ने ली थी.

1 840x760 1

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230202 WA0154

Post 193 scaled

20201015 075150