बिहार BJP: सम्राट चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष बनते ही किए बड़े दावे, आगामी चुनावों को लेकर जानिए क्या बोले…
बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बनाया गया है. संजय जायसवाल की जगह अब सम्राट चौधरी बिहार में भाजपा की कमान संभालेंगे. दिल्ली आलाकमान के इस फैसले के बाद सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. सम्राट चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष बनते ही आगामी चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उन्होंने दावा किया है कि इस बार 2025 में पहली दफा भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी.
सम्राट चौधरी ने कहा कि अब जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और लालू व नीतीश युग समाप्त हो चुका है. बिहार में ये कहीं नहीं हैं. वहीं कुशवाहा जाति से आने वाले सम्राट चौधरी ने लव-कुश समीकरण को लेकर भी बयान दिए. उन्होंने कहा कि लव-कुश भगवान राम के वंशज हैं.
बता दें कि सम्राट चौधरी सदन के अंदर व बाहर सियासी पिचों पर अपने आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते हैं. भाजपा के मुद्दों को वो बेहद बुलंद आवाज में उठाते रहे हैं. इसलिए पार्टी ने इस बार उन्हें ही कमान सौंपी है. जबकि कुशवाहा वोट बैंक पर भी इस फैसले से निशाना साधा जा सकेगा.