समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

गांधी सेतु पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में लगी आग, ब्लास्ट की आवाज 3KM तक सुनाई दी

वैशाली में गांधी सेतु के समानान्तर पुल बना रही कंपनी के बेस कैंप में अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होना शुरू हो गया. जिसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की. ये हादसा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के पास स्थित बेस कैंप में हुआ है. जहां एसपी सिंगला नामक कंपनी इस पुल का निर्माण कर रही थी.

कंपनी के बेस कैम्प में लगी आग

दरअसल एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैम्प में आग लग गई. आग लगने के बाद वहां रखे एक एक करके 12 ऑक्सीजन सिलेंडर फटने लग गए. जिसके धमाके से आस पास के ग्रामीण मौके पर जमा होने लग गए. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू करने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

IMG 20221030 WA0004

बताया जा रहा है कि अहले सुबह एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैम्प में बिल्डिंग का कम चल रहा था तब ही अचानक आग लग गई. जिसके बाद कंपनी में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के धमाके के आवाज से आस पड़ोस के ग्रामीण जमा होने लग गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया.

new file page 0001 1

आग इतनी भयावह थी कि हाजीपुर और पटना की दर्जनों अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करते समाये निकली चिंगारी से आग लगी थी, लेकिन गनीमत रही कि सभी मज़दूर सहित कंपनी के कर्मचारी बेस कॉम्प से सुरक्षित बाहर निकल आए.

IMG 20230217 WA0086

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled