सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने मिलकर बाल्टी भर जिंदा कारतूस किए बरामद
बिहार के औरंगाबाद जिले में बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये कारतूस सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन के तहत बरामद किए हैं। औरंगाबाद जिले के चक्रबंधा इलाके में एक बाल्टी में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कारतूस से भरी बाल्टी पत्थरों के बीच में मिट्टी के अंदर छिपाई गई थी।
याद रहे अभी पिछली 28 जनवरी को औरंगाबाद में विस्फोटों का एक जखीरा नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर बरामद किया था। इसमें 162 आईईडी बरामद किए थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने 13 आईईडी बराइम कर डिफ्यूज किया जबकि 149 आईडईडी एक गुफा मिले थे। इस सर्च ऑपरेशन से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम किया था।
दि.03.02.23को बिहार पुलिस की STF एवं CRPF कोबरा के द्वारा नक्सलियों के विरूद्व चलाये गए अभियान में औरंगाबाद जिला के चक्रबन्धा पहाड़ी क्षेत्र से एक प्लास्टिक के बाल्टी में छुपा कर रखे गये 1178 चक्र जिन्दा गोली बरामद किया गया।#BiharPolice #haintaiyaarhum pic.twitter.com/SU9f2HBlIh
— Bihar Police (@bihar_police) February 4, 2023