इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन, जानें पद, योग्यता; ये है प्रक्रिया
अग्निपथ योजना के तहत वर्ष 2023-24 की नई अग्निवीर भर्तियों के नोटिफिकेशन joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिए हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज 16 फरवरी से शुरू होंगे। यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों के युवाओं के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। यूपी में आगरा, अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मेरठ के आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ने भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं। वहीं बिहार के दानापुर व मुजफ्फरपुर एआरओ ने और उत्तराखंड में अल्मोड़ा एआरओ ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। युवा इस भर्ती के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इस बार भी सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी निकाली गई है।
पहले होगी लिखित परीक्षा
अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया किया गया है। अब सेना में अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) देनी होगी और उसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा। जबकि अभी तक पहले फिजिकल टेस्ट और उसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। आर्मी ने यह फैसला अग्निवीर भर्ती रैली में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए लिया है। 17 अप्रैल 2023 से यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी।
नई भर्ती प्रक्रिया के चरण
पहला चरण – ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा
दूसरा चरण – फिजिकल टेस्ट । लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इसमें बुलाया जाएगा। व मेडिकल टेस्ट।
तीसरा चरण – मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
चौथा चरण – आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा।
पांचवां चरण – डॉक्यूमेंटेशन होंगा।
छठा चरण – ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग।
आर्मी का कहना है कि इस बदलाव से रैली में अभ्यर्थियों की तादाद कम होगी और वहां की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो सकेगी।
जानें नई अग्निवीर भर्ती के बारे में
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।




