बिहार: मौत के मुंह में समा रहे यात्री के लिए फरिश्ता बना जवान, चलती ट्रेन के नीचे से खींचकर बचा ली जान
जाको राखे साइयां मार सके न कोय इसका अर्थ यह है कि जिस पर ईश्वर की कृपा दृष्टि होती हैं उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के पूर्णिया से आया है. जहां कटिहार रेल मंडल के पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान ने जान की बाजी लगाकर एक शख्स को मौत के मुंह से बचा लिया. उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए विभाग अब उन्हें पुरस्कृत करेगी.
दरअसल जोगबनी से कटिहार आ रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर रुकने वाली थी. तभी अचानक चलती ट्रेन से एक यात्री उतरने की कोशिश करने लगा. लेकिन धोती पहने होने के कारण यात्री अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा और धीरे धीरे पटरी के नीचे जाने लगा. लेकिन तभी स्टेशन पर गश्ती कर रहे आरपीएफ जवान संजीव कुमार सिंह की नजर उस यात्री पर पड़ी. जिसके बाद उसने बिना किसी बात की परवाह किए अपनी जान की बाजी लगाकर यात्री की ओर कूद पड़ा और उसके झटके से अपनी ओर खींचकर दूसरी ओर गिर पड़ा. जिससे यात्री की जान बच गई.
पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान की सूझबूझ से एक शख्स की जान बच गई. इस तरह जवान ने मौत के मुंह में समाते उस यात्री को बचा लिया. उनकी इस जांबाजी के लिए हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.कटिहार रेल मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट कमल सिंह ने आरपीएफ जवान संजीव कुमार सिंह के इस कार्य के लिए ना सिर्फ प्रशंसा की बल्कि उन्हें पुरस्कृत करने की भी घोषणा की हैं.






