बिहार में हाईटेक होंगे होमगार्ड जवान.. आर्मी की तर्ज पर मिलेगी ट्रेनिंग, बोलीं DG शोभा अहोतकर
हाजीपुर में होमगार्ड आवासीय प्रशिक्षण सेंटर बनकर तैयार हो गया है. बिहटा के बाद यह सबसे बड़ा आवासीय प्रशिक्षण सेंटर है. इसका निरीक्षण करने के लिए होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर हाजीपुर पहुंचीं. अपने कड़क अंदाज के लिए चर्चित शोभा अहोतकर नवनिर्मित भवन में गंदगी और निर्माण में कमियों को देखकर भड़क गईं. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारी और संवेदक को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर कमियों को दूर नहीं किया गया तो विभाग इस भवन को टेकओवर ही नहीं करेगा.
6500 होमगार्ड जवानों का हुआ नामांकन:
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजी ने बताया कि पुलिस निगम के माध्यम से इस ट्रेनिग सेंटर को बनाया गया है. जिसमें एक साथ 250-300 जवान प्रशिक्षण ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के सभी 34 जिलों में लगभग 6 हजार 500 होमगार्ड जवान का स्वच्छ नामांकन किया गया है. जिन्हें बिहटा, सहरसा, मुजफ्फरपुर के साथ साथ वैशाली में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. नवचयनित होमगार्ड जवानों को आर्मी बेसिस पर कड़ा प्रशिक्षण कराया जाएगा. जिसके लिए गृह विभाग की अनुशंसा पर 22 आर्मी सूबेदार को हायर किया गया है. इससे पहले वैशाली एसपी मनीष सहित तमाम बड़ी अधिकारियों ने शोभा अहोतकर का स्वागत किया.
बिहार में होमगार्ड जवान हाईटेक होंगे:
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है. 200-250 होमगार्ड का ट्रेनिंग हम लोग करा सकते हैं. पुलिस निगम के माध्यम से हमने भवन बनाया है यह बनके तैयार हो गया है. इसके परीक्षण के लिए आए हैं ताकि पता चल सके कि इसकी क्वालिटी कैसी है. अभी 6 हजार 500 होमगार्ड का नामांकन हमने करवा दिया है. काफी बड़े पैमाने पर होमगार्ड आएंगे. इसके पहले पटना, बिहटा, मुजफ्फरपुर में हमारा ट्रेनिंग सेंटर था. यह नया वैशाली में बना है जिसमें हम बढ़िया से ट्रेनिंग करा सकते है. आर्मी सूबेदार 22 लोगों को हमने कॉनटेक्ट कर लिया है. इनका मेकओवर करने के लिए हम लोग बहुत टॉप ट्रेनिंग करवा रहे हैं.
“हम लोगों का ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है, यहां पर 250-300 होमगार्ड का ट्रेनिंग हम लोग करा सकते हैं. पुलिस निगम के माध्यम से हमने भवन बनाया है. इसके परीक्षण के लिए आए हैं ताकि पता चल सके कि इसकी क्वालिटी कैसी है. अभी 6 हजार 500 होमगार्ड का नामांकन हमने करवा दिया है. काफी बड़े पैमाने पर होमगार्ड आएंगे. इसके पहले पटना, बिहटा, मुजफ्फरपुर में हमारा ट्रेनिंग सेंटर था. यह नया वैशाली में बना है जिसमें हम बढ़िया से ट्रेनिंग करा सकते है. आर्मी सूबेदार 22 लोगों को हमने कॉनटेक्ट कर लिया है. इनका मेकओवर करने के लिए हम लोग बहुत टॉप ट्रेनिंग करवा रहे हैं. आर्मी पैटर्न पर अभी पटना के बिहटा में उनकी ट्रेनिंग चल रही है. बहुत स्ट्रिक्ट और डिसिप्लिन में ट्रेनिंग होगी.” – शोभा अहोतकर, डीजी, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग, बिहार